लेखनी प्रतियोगिता -31-Jan-2022 बुज़ुर्गों की अहमियत
ये ना सोचो कि बुज़ुर्ग तुमको क्या देंगे
गर कुछ भी नहीं देंगे, तो दुआ देंगे
दंग पड़ जाएगी जिस मसअले में तुम्हारी अकल
अपने तजरबे से तुमको मशवरा देंगे
तुम्हारी उम्र से बड़ी है उनके तजरबे की उमर
तुम्हे हर पल में जीने का सलीक़ा देंगे
बैठ कर देखो तो सही कभी फुरसत में
उनके किस्से तुम्हारे कानो को मज़ा देंगे
अपने अंदर ही एक हुनर है क़दीमी उनकी
अपना हर एक हुनर तुम को बता देंगे
फायदा ये भी है बुज़ुर्गों की सोहबत का
अचछी तालीम देंगे, क़ायदा देंगे
उनकी कड़वाहट को बर्दाश्त करो तो सही
नीम का पेड़ हैं, फायदा देंगे
Zainab Irfan
08-Feb-2022 03:37 PM
Bahut khoob
Reply
सिया पंडित
07-Feb-2022 09:58 AM
Good
Reply
Seema Priyadarshini sahay
04-Feb-2022 11:57 PM
बहुत खूबसूरत
Reply